About Us
देवेन्द्र स्नातकोतर महाविद्यालय बिल्थरा रोड बलिया जनपद से ६२ किलो मीटर दूर पशिमोतर में बलिया , मऊ तथा देवरिया जनपदों की सीमाओं के सन्निकट , सरयू के पवन तट के पास शहरी कोलाहल से दूर बलिया -गोरखपुर मार्ग पर सुरभ्य वातावरण में अवस्थित है | बलिया जनपद का प्रमुख व्यावसायिक तथा रेल सड़क यातायात से जुड़ा हुआ बिल्थरा तहशील मुख्यालय है | तहसील मुख्यालय है | जिसकी महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा क्षेत्रीय जनता की उच्च शिक्षा की आकांक्षओ की पूर्ति हेतु तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी , श्रेष्ठ समाज सेवी तथा शिक्षाविद स्व० देवेन्द्र सिंह जी ने उच्च शिक्षा केंद्र के रूप में इस महाविधायालय की स्थापना की | शासन द्वारा सत्र १९७८-७९ में इस माविद्यालय को कला संकाय में स्नातक स्तर पर मान्यता प्राप्त हुयी अब महाविद्यालय स्नातक स्तर पर कला संकाय के साथ विज्ञानं संकाय में भी उच्च शिक्षा की व्यवस्था कर रहा है , साथ ही स्नातकोत्तर स्तर पर कला संकाय के अंतर्गत प्राचीन इतिहास तथा राजनीती विज्ञानं में भी उच्च शिक्षा विद्यार्थियों को अपने सर्वोतम साधनों के साथ प्रदान कर रहा है | यह शिक्षण संस्थान निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है |